मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना अभियान – घर बैठे टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट पर मिलेगी हर बीमारी से संबंधित जानकारी

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना अभियान – घर बैठे टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट पर मिलेगी हर बीमारी से संबंधित जानकारी

राजस्थान सरकार को एक साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक नई योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना का नाम निरोगी राजस्थान योजना है.  इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

nirogi-rajasthan-yojana

 निरोगी राजस्थान योजना के लिए सरकार द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल लांच किया जाएगा, साथ ही टोल फ्री नंबर भी दिया जाएगा जिसके जरिए नागरिकों की मदद की जाएगी.

 अगर राज्य का कोई नागरिक बीमार हो जाता है और वह उस बीमारी के बारे में ज्यादा नहीं जानता है, तो इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बीमारी के बारे में विस्तार जानकारी ले सकता है.  यही इस योजना का मुख्य लाभ है जो कि राजस्थान में रहने वाले सभी लोगों को प्राप्त होगा.

इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को विशेष लाभ प्रदान किए जाएंगे जिसके तहत राज्य के किसी भी मेडिकल कॉलेज में बुजुर्गों के लिए जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट खोला जाएगा और बुजुर्गों को मुफ्त में प्राथमिक चिकित्सा एवं जांच पड़ताल के लाभ दिए जाएंगे.

इस योजना के अंतर्गत जो आधिकारिक पोर्टल लांच किए जाएंगे, उसमें सभी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध होगी. साथ ही कॉल सेंटर भी खोले जाएंगे जिसके जरिए रोगियों की मदद की जा सके. इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को बीमारियों के बारे में तो बताया जाएगा ही साथ ही एक अच्छी जीवन शैली के बारे में भी ज्ञान दिया जाएगा ताकि लोगों का बीमारी से बचा हो सके और वे स्वस्थ रह सकें.

 निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत पोर्टल अथवा टोल फ्री नंबर के जरिए नागरिक बीमारियों से संबंधी विशेषज्ञों से भी बातचीत कर सकते हैं और अपनी परेशानी का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना को राज्य में अभियान की तरह चलाया जाएगा जिसमें कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी प्रोग्राम, स्कूलों में भी चलाए जाएंगे ताकि बच्चों को भी स्वास्थ्य के प्रति शिक्षा प्रदान की जा सके.

राजस्थान में सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य कमेटी के साथ बैठक की और इस योजना के बारे में विस्तार से बातचीत की जिसमें यह फैसला लिया गया कि इस अभियान के अंतर्गत चिकित्सा विभाग शिक्षा विभाग एवं डीपीआर को शामिल किया जाएगा और इसके जरिए प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

 इस योजना का विचार हॉस्पिटल की डीन डॉ सुधीर भंडारी के मन में आया था और उन्होंने इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ साझा किया, यह बात मुख्यमंत्री जी को बहुत अच्छी लगी और उन्होंने इस योजना को प्रदेश में लागू करने के आदेश जारी कर दिए, इस तरह 15 दिनों के अंदर इस योजना के अंतर्गत प्लानिंग करके उसे प्रदेश पर लागू कर दिया जाएगा.

Other links –

Leave a Reply