मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2020 : ऑनलाइन आवेदन

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना क्या है (पात्रता, आवेदन फॉर्म, पंजीयन, लिस्ट) (Mukhya mantri Gramin Awas Yojana in MP) (List, Application Form, portal)

मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को मध्य प्रदेश की सरकार ने काफी राहत वाली योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार की इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत सभी पात्र लोगों को प्रतिवर्ष मात्र एक लाख ग्रामीण परिवारों को उन्हें स्वयं का घर बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाती थी। इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत दी जा रही यह सहायता लोगों की स्वयं के आवास के सपने को पूरा करने के लिए अपर्याप्त थी। इन सभी चीजों को मध्य प्रदेश की सरकार ने ध्यान में रखते हुए अपने प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना पूर्ण रूप से “मांग आधारित स्वभागीदारी ऋण अनुदान योजना” है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र ग्रामीण लोगों को उनके स्वयं के घर के निर्माण हेतु बैंक द्वारा ऋण भी प्रदान किया जाएगा। सभी पात्र व्यक्तियों को उनके क्षमता अनुसार बैंक से प्राप्त ऋण को 10 से 15 वर्ष के समय में भरने के लिए मुक्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के बारे में और भी विस्तारपूर्वक से जानते हैं , इसके लिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

mukhyamantri-gramin-awas-yojana-mp

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए क्या पात्रता को निश्चित किया गया है ?

इस योजना का लाभ उठाने से पहले आपको कुछ पात्रता मापदंड के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है , जो इस प्रकार से निम्नलिखित बताए गए हैं।

  • इस योजना का लाभ सभी मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले जिलों को मिल सके , इसीलिए इसे चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है।
  • इस योजना को सफल बनाने के लिए इसके प्रथम वर्ष में सभी प्रकार के मध्य प्रदेश के जनपद पंचायतों के एक तिहाई हिस्से में ग्रामीण पंचायतों को इसका लाभ प्रदान किया जाना निश्चित किया गया है।
  • अभी इस समय में नजूल बाह्‌य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण इलाकों में इस योजना को शुरू नहीं किया जाएगा।
  • इस योजना के लाभार्थी को मध्य प्रदेश का नागरिक होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति किसी भी प्रकार के इनकम टैक्स को भरने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी के घर में कोई भी व्यक्ति सरकारी विभाग में किसी भी प्रकार के नौकरी को करने वाला नहीं होना चाहिए।

मध्य प्रदेश ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज लगेंगे ?
कृषि विभाग के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठाने के लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी , जो इस प्रकार से निम्नलिखित बताए गए हैं।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का मतदाता प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्या क्या लाभ हो सकता है ?
मध्य प्रदेश की सरकार ने अपने प्रत्येक गरीब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके घर के सपने को पूरा करने के लिए इसे शुरू किया है । इस योजना के अनेकों लाभ है , उनमें से कुछ मुख्य इस प्रकार से निम्नलिखित वर्णित किए गए हैं।

  • मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों को इस योजना के जरिए उनके घर के सपने को पूरा किया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों को रहने के लिए उनके पास एक पक्का मकान होगा।
  • मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ उठाकर अब मध्य प्रदेश का प्रत्येक ग्रामीण परिवार , जो कभी झोपड़ियों में रहकर अपने दिन गुजारा करता था। अब वह सभी इस योजना का लाभ उठाकर अपने पक्के घर के सपने को पूरा कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए सभी पात्र लोग किस प्रकार से ऑनलाइन रूप में अपना आवेदन कर सकेंगे ?
मध्य प्रदेश सरकार की सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के हित के लिए इस पहल ने काफी ज्यादा जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने का कार्य किया है। आइए जानते हैं , आप किस प्रकार से घर बैठे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना आवेदन कर सकेंगे।

  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी लोगों को सबसे पहले मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर जाना होगा।
  • अब इस वेबसाइट पर आपको आवेदन करने के लिए एक काम मिलेगा , इसे आप को ओपन कर लेना है।
  • इस फॉर्म में आपको सभी प्रकार की जानकारियां मिलेगी इसे आप को ध्यान पूर्वक तरीके से पढ़ना है। सभी प्रकार की जानकारी को पढ़ने के बाद आप से संबंधित पूछे जा रही कुछ आवश्यक जानकारियों को आपको यहां पर भरना होगा।
  • इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको यहां पर सबमिट बटन दिखाई देगा , इस पर क्लिक करके आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • अपनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।

मध्य प्रदेश राज्य की सरकार अपने इस लाभकारी योजना के जरिए अपने प्रदेश के सभी प्रकार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद गरीब परिवारों को उन्हें उनका पक्का मकान देकर उनके सपने को पूरा करना चाहती है। इस लाभकारी योजना के माध्यम से अब लगभग सभी मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों को उनके पक्के घर के सपने को पूरा किया जाएगा।

अन्य पढ़ें –

Leave a Reply