[जिलेवार सूचि] प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2020

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana in hindi) 2020 (आवेदन पत्र फॉर्म ऑनलाइन, चेक स्टेटस, लाभार्थी सूचि, लिस्ट नाम, लास्ट डेट, पंजीयन) [Application Form Online, Eligibility, Beneficiary List, Check Status, Complaint number, FAQ]

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई है इस योजना के तहत किसानों को तीन सामान किस्तों में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो कि किसानों को उनकी खेती खलिहान के कार्यों में मदद करती हैं. इस योजना में पंजीकरण करने के लिए सरकार द्वारा आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के जरिए कैसे किसान इस योजना का फायदा ले सकते हैं. इसके बारे में विस्तार से जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है-

pm-kisan-samman-nidhi-scheme

नाम

पीएम किसान योजना

पूरा नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

मुख्य लाभार्थी

किसान

लाभ

6 हजार हर साल आर्थिक सहयोग

पोर्टल

pmkisan.gov.in

शिकायत करें

pmkisan-ict@gov.in

टोल फ्री हेल्पलाइन

011-23381092

एप्लीकेशन मोड

ऑनलाइन, ऑफलाइन, via CSC

पीएम किसान योजना क्या है

 पीएम किसान योजना एक आर्थिक सहयोग योजना है जिसमें केंद्र सरकार 6000 रुपये प्रति वर्ष किसानों के खाते में जमा करवा रही है. इस योजना का लाभ 3 सामान किस्तों में किसानों को प्राप्त होगा. साथ ही यह किश्ते सीधे किसानों के खाते में जमा करवाई जाएगी जिसके लिए किसानों को अपने बैंक खाते की जानकारी सरकार को देना जरूरी है क्योंकि योजना के तहत किसी भी तरह का चेक अथवा धन किसानों को नहीं दिया जाएगा. केवल डीबीटी ट्रांसफर का उपयोग कर खाते में पैसा जमा करवाया जाएगा.

राजस्थान की किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम किसान योजना के अंतर्गत कौन-कौन से किसान लाभ प्राप्त कर सकते हैं विस्तार से जाने-

इस योजना के अंतर्गत भारत के हर एक किसान को इस योजना का लाभ मिल सकता है, परंतु जिन किसानों को इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किया गया है, उन किसानों के लिए कुछ क्राइटेरिया बनाया गया है जो कि इस प्रकार है-

  • वे किसान जो राजनीति की दुनिया में किसी विशेष पद पर रहे हैं, वे इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं ले सकते.
  • वह फार्मर जो कि किसी गवर्नमेंट ऑफिस में कार्यरत हो, वह भी इस योजना के अंतर्गत भाग नहीं ले सकते .
  • वह फार्मर जो पेंशन लेते है और सरकार से 10000 रुपये  से अधिक पेंशन ले रहे हैं , वे भी  इस योजना में भाग नहीं ले सकते.
  • वे किसान जिनकी आय इतनी हो कि वह सरकार को टेक्स्ट भर रहे हैं, वे किसान भी इस योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हो सकते.
  • वे किसान जिन्होंने डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, आर्किटेक्ट जैसी पढ़ाई की हो वे भी योजना के अंतर्गत शामिल नहीं हो सकती.

पीएम किसान  योजना के अंतर्गत शामिल होने के लिए किन दस्तावेजों (Documents)  की आवश्यकता होगी

  1. भूमि मालिकों को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा, इसीलिए किसानों के पास खसरा खतौनी जैसे दस्तावेज होना बहुत जरूरी है.
  2. यह पैसा सरकार द्वारा भेजा जाएगा जिसके लिए बैंक की जानकारी एवं IFC कोड देना पड़ेगा.
  3. हाल ही में सरकार ने इस योजना के अंतर्गत आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज घोषित कर दिया है इसीलिए जरूरी है कि किसान इस योजना के अंतर्गत आधार कार्ड जरूर लगाएं क्योंकि अब चौथी किश्त बिना आधार नंबर के बैंक में आना संभव नहीं हैं.
  4. इसके साथ ही किसान को अपना कांटेक्ट नंबर भी देना होगा जिसमें वह मोबाइल नंबर भी दे सकता हैं ताकि योजना संबंधी जानकारी जैसे कोई नयी अपडेट या किश्त का ब्यौरा आदि मोबाइल पर भेजा जा सके.

हरयाणा में भावान्तर भरपाई योजना के अंदर किन किन फसलों के तहत लाभ मिल रहा है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम किसान योजना पंजीयन प्रक्रिया क्या हैं [How to Apply]

इस योजना के लिए दोनों (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन) प्रोसेस मौजूद हैं. साथ ही इसके लिए सरकार द्वारा कैंप भी लगाये जाते हैं जिसके जरिर्ये भी इस योजना में दाखिल हो सकते हैं .

  1. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सरकार ने एक पीएम किसान पोर्टल लॉन्च किया हैं जिसमें इस योजना से संबंधी सारी जानकारी दी गई हैं. किसान इस पोर्टल पर जाकर “किसान कार्नर” विकल्प का चुनाव कर अपना फॉर्म भर सकते हैं.

  2. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए किसान CSC सेंटर की सहायता ले सकते हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत ऑफिस में जाकर भी पंजीयन की कार्यवाही पूरी कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना की लाभार्थी लिस्ट में नाम कैसे देखे [How to check Name in beneficiary list]

यह सुविधा भी पीएम किसान पोर्टल में दी गई हैं इसके लिए आपको पोर्टल के फार्मर कार्नर में जाना होगा जहाँ पर आपको लाभार्थी लिस्ट का एक विकल्प दिखेगा उसी के जरिये आप लिस्ट देख सकते हैं जिसमें प्रार्थी को अपना नाम ढूँढना होगा.

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किश्तों का स्टेटस कैसे देखे [How to check status]

इसके लिए भी पीएम किसान पोर्टल में विकल्प दिया हुआ हैं उस विकल्प में जाकर किसान अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर अथवा खाता नंबर के जरिये अपने बैंक में किश्तों का स्टेटस देख सकता हैं.

पंजाब की किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें

FAQ’s

पीएम किसान योजना करेक्शन कैसे करे [Correction]

योजना के अंतर्गत कई किसानों के नाम अब तक लाभार्थी सूचि में दर्ज न होकर रिजेक्ट लिस्ट में जा रहे हैं जिसका कारण यह हैं कि किसानों ने अपनी जानकारी गलत भर दी हैं. इसलिए इस समस्या के निवारण के लिए पीएम किसान पोर्टल पर फॉर्म में सुधार करने के लिए विकल्प दिया गया हैं जिसके जरिये किसान फॉर्म में भरी गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं.

सीएससी सेंटर द्वारा करेक्शन कैसे होगा?

फॉर्म में भरी गलत जानकारी को ठीक करने एवं बैंक संबंधी गलत जानकारी को ठीक करने के लिए किसान चाहे तो CSC सेंटर में जाकर भी मदद ले सकता हैं. पीएम किसान पोर्टल में CSC सेंटर का लॉग इन सेक्शन हैं जिसके जरिये CSC सेंटर किसानों की हर संभव मदद कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना संबंधी शिकायत कैसे और कहाँ करे [Complaint]

अगर प्रार्थी इस योजना से संबंधी कोई शिकायत जैसे लाभार्थी लिस्ट में नाम न जुड़ पाना, खाते में किश्तों का ना आना आदि से परेशान हैं तो वह इस स्थिती में केंद्रीय कृषि मंत्रालय से हेल्पलाइन द्वारा कांटेक्ट कर सकते हैं. प्रार्थी चाहे तो रेवेन्यु अथवा कृषि अधिकारी से भी बात कर सकते हैं. इसके अलावा प्रार्थी पीएम हेल्पडेस्क (pmkisan-ict@gov.in) से कांटेक्ट कर सकता हैं अथवा टोल फ्री नंबर 011-23381092 पर कॉल कर सकता हैं.

पीएम किसान योजना अब तक कि सबसे बड़ी योजना हैं जिसे न केवल लॉन्च किया गया हैं बल्कि इस पर अमल कर इसे फायदा भी किसानों को दिया गया. योजना से जुडी खबरों के लिए हमारी साईट को सबस्क्राइब अथवा बुकमार्क जरुर करे.

Other links –

Leave a Reply