सरकार द्वारा घोषित किया गया स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड

सरकार द्वारा घोषित किया गया स्ट्रीट वेंडर्स के लिए विशेष क्रेडिट कार्ड 2020

गरीबों का ध्यान रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उनकी आजीविका को सामान्य स्तर पर लाने के लिए एक विशेष क्रेडिट सुविधा की घोषणा की है। लॉक डाउन की वजह से स्ट्रीट वेंडर्स ना तो बाहर जाकर कमाई कर सकते हैं और ना ही घर में रह सकते हैं क्योंकि उनके पास खाने-पीने तक की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है जिसका लाभ उन आवेदन कर्ताओं को आवेदन के एक महीने के भीतर प्राप्त हो जाएगा। आइए जान लेते हैं स्ट्रीट वेंडर कैसे इस योजना के अंतर्गत खुद को आवेदित कर सकते हैं।

योजना का उद्देश्य

मुख्य रूप से इस योजना के तहत निर्मला सीतारमण द्वारा 5 करोड़ रुपए की विशेष सुविधा आरंभ की गई है। इस योजना के चलते 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 रुपये की प्रारंभिक राशि प्रदान की जाएगी। ताकि तालाबंदी के समय में उन्हें भरपूर सुविधाएं प्रदान करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5000 करोड़ क्रेडिट की सुविधा

वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस योजना के ऊपर 1 महीने के अंदर कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस योजना की सहायता से जो व्यवसाय ठप पड़ गए हैं इस राशि की मदद से उन स्ट्रीट वेंडर्स की मदद की जाएगी ताकि वह अपने व्यवसाय को दोबारा आरंभ कर सकें। आरंभ में उनके कार्य को आरंभ करने के लिए बैंक से ऋण की सुविधा दी जाएगी जिसमें वह 10000 रुपये का ऋण आसानी से ले सकेंगे। यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी आरंभ की जाएगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल होगी जिसमें राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।  उन्होंने यह भी घोषणा की है कि यदि रेडी पटरी वाले विक्रेता ऑनलाइन पेमेंट से लेनदेन करेंगे तो उन्हें पुरस्कार भी दिया जाएगा।

स्ट्रीट वेंडर्स विशेष क्रेडिट के लिए आवेदन कैसे करे?

  • फिलहाल योजना का ऐलान तो कर दिया गया है परंतु इसमें आवेदन के लिए लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार करना होगा क्योंकि लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही इस योजना का प्रारंभ किया जाएगा।
  • इस योजना से जुड़े आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन पोर्टल तथा फॉर्म के लिए आपको लगातार सरकार की घोषणा की तरफ ध्यान देना होगा जैसे ही इस योजना के बारे में आवेदन प्रक्रिया की घोषणा हो जाएगी आप तुरंत इसके अंदर स्वयं को रजिस्टर करा सकते हैं।
  • जिन बैंकों द्वारा इस योजना के तहत राशि प्रदान की जाएगी उनकी घोषणा भी होनी अभी बाकी है जिसका इंतजार आपको आने वाले समय तक करना होगा।

सरकार द्वारा गरीबों की समस्याओं को देखते हुए उन पर विचार विमर्श किया जा रहा है और साथ ही योजनाएं भी बनाई जा रही हैं बस इंतजार है तो इस विश्वव्यापी महा संकट के थमने का। इस महा संकट की गति जैसे ही धीमी पड़ जाएगी सरकार द्वारा प्रत्येक योजना का आरंभ कर दिया जाएगा।

Other Links

  1. Delhi Government Mega Job Fair 2020
  2. Mukhyamantri Swasthya Bima Yojana harkhand

Leave a Reply